टीवी का ये एक्टर फिल्मों में पूजा भट्ट के साथ कर चुका है रोमांस
नई दिल्ली:
तेरी मेरी डोरियां, डोली अरमानों की, अगर तुम साथ हो जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर चुके अविनाश वाधवन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.अविनाश के टीवी शोज के बारे में तो कई लोगों को पता होगा मगर आपको उनकी फिल्मों के बारे में नहीं पता होगा. टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले अविनाश ने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. आइए आपको उनकी फिल्मों के बारे में बताते हैं.
पूजा भट्ट के साथ किया रोमांस
अविनाश ने पूजा भट्ट के साथ जुनून फिल्म में काम किया है. इस फिल्म का गाना मिलते मिलते हसीन वादियों में का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पूजा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अविनाश का ये अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं.
A post shared by Feeling Life 1 (@feelinglife8839)
लोगों ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- आई मिलन की रात और बलमा फिल्म मैंने सिर्फ इनके कारण देखी थी. कितने हैंडसम थे यार ये. वहीं दूसरे ने लिखा- आज भी चेहरे पर पहले की तरह भोलापन है. एक ने लिखा- आई लव माई फेवरेट हीरो. इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें अविनाश ने अजय देवगन के साथ धनवान, अक्षय कुमार के साथ दिल की बाजी, इंसाफ की पुकार, पापी गुड़िया, रुपये दस करोड़ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उसके बाद उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया. अब अविनाश टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. वो विलेन से लेकर पॉजिटिव तक हर तरह के रोल टीवी शोज नें निभा चुके हैं. उन्हें हर किरदार में लोग पसंद भी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं