इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने ली थी एक रुपये फीस, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमा डाले थे 90 करोड़

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने ली थी एक रुपये फीस


नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा रहा है जब अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा फीस लिया करते थे. फीस तो बहुत दूर की बात है उन्हें सिर्फ फिल्मों के लिए राजी करवा लेना ही बड़ी बात हुआ करती थी. बॉलीवुड के शिखर पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन की फीस कितनी रही होगी ये अंदाजा लगाया जा सकता है. पर, क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म महज एक रुपये की फीस में कर डाली थी. फिल्म भी ऐसी हिट रही थी कि उसने करोड़ों की कमाई कर डाली. लेकिन टिकट खिड़की पर हुए मुनाफे को दरकिनार कर अमिताभ बच्चन ने आपसी संबंधों को तरजीह ही थी.

कौन सी थी ये फिल्म?

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का नाम है मोहब्बतें. यश चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थे. इस फिल्म के बारे में फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया है. निखिल आडवाणी ने कहा कि वो एक जमाना था जब बॉलीवुड में रिलेशनशिप निभाने की खास अहमियत हुआ करती थी. निखिल आडवाणी ने बताया कि यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें अमिताभ बच्चन ने सिर्फ एक रुपये में साइन की थीं. और, फिल्म इतनी हिट रही कि उसकी कमाई 90 करोड़ रु. तक पहुंच गई थी.

क्या था पुराना वाकया?

निखिल आडवाणी ने बताया कि सिलसिला बनाते समय यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से पूछा था फीस कितनी लोगे. तब अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्हें घर खरीदना है. इसलिए वो डीसेंट अमाउंट चाहते हैं. तब यश चोपड़ा ने उन्हें बड़ा अमाउंट पे किया था. जब मोहब्बतें के समय यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से फीस से जुड़ा वही सवाल किया तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब मुझे जरूरत थी तब आपने मेरी मदद की थी. इसलिए मैं आपकी ये फिल्म एक रु. में करूंगा. निखिल आडवाणी के मुताबिक वाकई अमिताभ बच्चन ने एक रु. से ज्यादा कोई पैसा नहीं लिया था.



Source link

Aishwarya RaiAishwarya Rai Bachchanamitabh bachchanAmitabh Bachchan debtAmitabh Bachchan hit moviesAmitabh Bachchan Mohabbatein feesAmitabh Bachchan MoviesAmitabh Bachchan one rupee feefilm MohabbateinJimmy ShergillMohabbateinMohabbatein box officeMohabbatein budgetshahrukh khanUday Chopraअमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन एक रुपये फीसअमिताभ बच्चन कर्जअमिताभ बच्चन फिल्मेंअमिताभ बच्चन मोहब्बतें फीसअमिताभ बच्चन हिट फिल्मेंउदय चोपड़ाऐश्वर्या रायऐश्वर्या राय बच्चनजिम्मी शेरगिलफिल्म मोहब्बतेंमोहब्बतेंमोहब्बतें बजटमोहब्बतें बॉक्स ऑफिसशाहरुख खान