शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, कपल की पहली फोटो आई सामने

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की फोटो


नई दिल्ली:

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding first photo: सेलिब्रिटी कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और इस कपल की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है. नागा और शोभिता की शादी की पहली फोटो देखने के लिए फैंस ताक लगाए बैठे थे. अब फैंस ने शोभिता को दुल्हन के जोड़े में देख लिया है और उनकी फोटोज पर बधाइयों की बारिश हो रही है.

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी पूरे रीति रिवाजों से हुई है. ये शादी हैदराबाद के अन्नापूर्णा स्टूडियो में हुई है. ये स्टूडियो नागा चैतन्य के दादा अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है.  नागा और शोभिता की शादी की रस्में पूरे 8 घंटे चलेंगी जो रात को एक बजे खत्म होंगी. शादी तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं से हुई है.

नागा चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे थे. मगर उन्होंने अपने प्यार को सबसे छुपाया हुआ था. दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की थी. अगस्त में सगाई के साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई की फोटो नागार्जुन ने शेयर की थी. शादी की फोटो भी नागार्जुन ने शेयर की हैं.

नागा चैतन्य के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने शादी में अपने दादा का पांचा पहना है. ये एक तरह की धोती होती है. वहीं शोभिता के लुक की बात करें तो उन्होंने असली सोने की जरी के काम वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है. इसके साथ ही ट्रेडिशनल जूलरी पहनी है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. शोभिता के लुक से फैंस की नजर नहीं हट रही है.


Source link

naga chaitanyanaga chaitanya sobhita dhulipala wedding first photonagarjunaSobhita Dhulipalaनागा चैतन्य