शादी में दुल्हन को रोता देख फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, लोग बोले- बस जीजा जी बस

Groom Crying Viral Video: शादी का दिन लड़का हो या लड़की दोनों के लिए ही बेहद खास होता है. शादी के दिन अक्सर हर किसी के चेहरे पर खुशी के आंसू होते हैं. शादी की रस्मों के बीच दुल्हन को रोते तो आपने कभी न कभी तो देखा ही होगा, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में दूल्हे राजा को रोते होते देखा जा रहा है. शादी के इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को रोता देख कर अपने आंसूओं को रोक नहीं पाता और खुद भी रोने लगता है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 

गजब:- शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचनों को सुन दूल्हे ‘राजा’ की छूटी हंसी, लोग बोले- ऐसी वाइफ मिले तो लाइफ सेट है

दुल्हन को रोता देख दूल्हे ने किया कुछ ऐसा

सोशल मीडिया पर एक दिल को छूने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को रोते देख अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता. इस वीडियो में दुल्हन अपनी शादी के दिन गहरी भावनाओं से अभिभूत होती हुई रोने लगती है और इस पल को देख दूल्हा भी अपनी आंखों में आंसू समेटे नजर आता है. दूल्हे का यह भावुक कर देने वाला नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. इस वीडियो में वह अपनी दुल्हन को रोते हुए देखकर भावनाओं के काबू में नहीं रह पाता और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस पल को देखते हुए लगता है जैसे वह अपनी दुल्हन के हर दर्द और खुशी को महसूस कर रहा हो.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- कोई इनकी नजर उतारो

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग दूल्हे की संवेदनशीलता और दुल्हन के लिए उसकी गहरी भावनाओं को देखकर हैरान हैं. कई लोग यह भी मानते हैं कि इस तरह के क्षण शादी के असल मायने और सच्चे प्यार को दर्शाते हैं. लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं और हर किसी ने दूल्हे और दुल्हन की जोड़ी की तारीफ की है.

गजब:- मंडप में बैठे दूल्हे की ये हरकत हुई वायरल, लोगों ने कहा- शादी तो होती रहेगी…

एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है, सच्चा प्यार यही होता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “दूल्हा-दुल्हन की भावनाएं सब कुछ कह देती हैं, इस वीडियो में सबकुछ है- प्यार, देखभाल, और सच्चे रिश्ते का एहसास.” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Source link

Bride And Groom LoveBride VidayiBride Vidayi Viral Videodulhan ka viral videoEmotional VidayiEmotional Wedding MomentGroom CryingGroom EmotionalGroom EmotionsHeartfelt WeddingLove And TearsMarriage Emotionsshadi ka viral videoshadi m roi dulhanshadi m roya dulhashadi me dulha royaTearful Goodbyeviral shadi ka videoViral Wedding Momentviral wedding videoWedding Crying Momentwedding viral videoदूल्हा का वायरल वीडियोदूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियोविदाई का वायरल वीडियोशादी का वायरल वीडियो