तेलंगाना : अनियंत्रित ट्रक ने सब्‍जी विक्रेताओं को कुचला, 10 की मौत, कई लोग घायल


नई दिल्‍ली:

तेलंगाना में एक भीषण हादसे (Telangana Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्‍ला मंडल में हुआ. एक अनियंत्रित ट्रक अचानक से वहां पर सब्‍जी बेच रहे लोगों पर चढ़ गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर मार्ग पर हुआ. हादसे के वक्‍त मौके पर करीब 50 विक्रेता सब्‍जी बेच रहे थे और उनके आसपास सब्‍जी खरीदने के लिए लोग मौजूद थे. 

मौके पर दिल दहला देने वाला मंजर 

दुर्घटना के बाद मौके पर दिल दहला देने वाला मंजर था. मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं लोगों की शव देखकर के बहुत से लोग सहम गए. वहीं हर ओर सब्‍जी बिखरी नजर आ रही थी. 

सब्‍जी विक्रेताओं को कुचलने के बाद ट्रक एक पेड़ से टकरा कर रुक गया. ड्राइवर ट्रक के केबिन में ही फंस गया, जिसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

दुर्घटना के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायलों को चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है. 

ब्रेक फेल होने के कारण हादसे का संदेह 

हादसे में तीन मृतकों की पहचान अलुरु के रामुलु और प्रेमा के रूप में हुई है. वहीं एक अन्‍य की पहचान खानपुर की सुजाता के रूप में की गई है. 

तेज रफ्तार ट्रक हैदराबाद की ओर से आ रहा था. यह साफ नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना कैसे हुई, लेकिन पुलिस को संदेह है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ होगा. 


Source link

accident in Ranga Reddy districtHyderabad-Bijapur highwayHyderabad-Bijapur highway Accidentlorry Accidentroad accident in telanganatelanganaTelangana accidentUncontrolled truckUncontrolled truck Killed vegetable vendors