नई दिल्ली:
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में सोमवार को भी सत्ता पक्ष के सांसदों का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई. वहीं राज्यसभा में थोड़ी शुरुआती शांति दिखी. इस दौरान केरल से इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने सबका ध्यान खींचा. बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से जीतकर आए और केंद्रीय राज्यमंत्री गोपी अनूठी कमीज के साथ सदन में आए थे. दरअसल उनकी सफेद कमीज पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी थी.
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार यानी आज लोकसभा में दोपहर 12.10 बजे भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे. सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और पंकज चौधरी के भी प्रमुख मुद्दों पर बयान देने की उम्मीद है. इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है. दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिन में 12 बजे के आसपास अलग-अलग संगठनों के किसान महामाया फ्लाईओवर के पास जमा होंगे.
गौरतलब है कि 25 नवंबर से शुरू हुआ किसान आंदोलन अब अपने चरम पर पहुंच गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के अनुसार आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण में आज संसद सत्र के दौरान किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.