नई दिल्ली:
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई फिल्मों के साथ साथ पुरानी फिल्मों के रि रिलीज का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीवी नम्बर वन, करण अर्जुन और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इन सबके बीच अब साउथ की 33 साल पुरानी फिल्म भी सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसकी कहानी IMdb के अनुसार, महाभारत पर आधारित है, जिसमें रजनीकांत कर्ण, ममूटी दुर्योधन और अरविंद स्वामी अर्जुन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. 1991 में आई इस फिल्म का नाम तलपति है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत की तलपति 4K में पूरे तमिलनाडु में 12 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि तलपति की कहानी के सभी किरदार आज की दुनिया के हैं. किरदारों को आधुनिक जीवन में फिट करने के लिए शानदार ढंग से लिखा गया है, फिर भी मूल विशेषताओं को बरकरार रखा गया है. यह फिल्म अरविंद स्वामी की डेब्यू फिल्म थी. वहीं यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत और मणिरत्नम ने साथ काम किया था.
तमिल भाषा में आई फिल्म तलपति 3 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसमें रजनीकांत और ममूटी अहम किरदार में थे. जबकि फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. इस फिल्म का बजट केवल 3 करोड़ का था, जिसने 10 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं उस साल की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत की 2024 में आई जेलर का पार्ट 2 आने वाला है, जिसके कैरेक्टर पोस्टर को हाल ही में रिलीज किया गया है.