‘दिल्ली सरकार उगाही सरकार’: बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना


नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय और वीरेंद्र सचदेवा ने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल ने आज बयान दिया कि आप विधायक नरेश बालियान पीड़ित है, उसे धमकाया जा रहा है. नरेश बालियान गैंगस्टर से कह रहा था कि उसने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ताकि वह पकड़ा न जाए. जिस तरह से वे बात कर रहे थे उससे साफ पता चल रहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं. केजरीवाल को कथित पीड़ित से जाकर मिलना चाहिए और उससे पूछना चाहिए कि यह सब कब से चल रहा था. जब बालियान को लगा कि वो पकड़ा जा सकता है, तो उसने नंबर बदलना शुरू कर दिया. वो नंबर कहां हैं? जांच एजेंसियां ​​इस मामले पर काम कर रही हैं. ये एक जबरन वसूली का रैकेट है जो कई सालों से चल रहा था. हमारे पास और भी चीजें हैं, हम दिल्ली कमिश्नर को एक पत्र देंगे जिसमें उन पीड़ितों की सूची होगी जिन्हें AAP विधायक नरेश बालियान ने परेशान किया था”. 

दरअसल केजरीवाल ने नरेश बालियान के बचाव में कहा है कि उनके विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका कसूर यह था कि वह भी गैंगस्टर्स का पीड़ित था. उसके पास फिरौती और अन्य चीजों को लेकर एक गैंगस्टर की कॉल आ रही थी. केजरीवाल के इसी बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेरने की साजिश की है. साथ ही बीजेपी ने दिल्ली सरकार को एक उगाही सरकार कहा है.

अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंक जाने वाले मामले पर बीजेपी ने कहा कि अगर केजरीवाल अपने ऊपर फेंकी गई 4 बूंद पानी को हमला मानते हैं तो हमें नहीं पता कि इसपर क्या कहना चाहिए. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शनिवार को एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उनपर पानी फेंक दिया था. इस घटना पर बयान देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनपर हमला किया गया है.

बीजेपी शुरू करेगी पदयात्रा

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय और वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी एक पदयात्रा निकेलगी. हम अपने सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में जाएंगे. सभी वार्ड, सभी नगरपालिका क्षेत्र. हमारा उद्देश्य इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना होगा.



Source link

AAPBJPBJP targets AAPDelhi election 2025अरविंद केजरीवाल की खबरअरविंद केजरीवाल न्यूजआपकेजरीवालदिल्लीदिल्ली चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव