आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की ओर से नरेश बालियन से पूछताछ की गई थी. ‘आप’ विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है. बीजेपी की ओर से नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था.

बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था. बातचीत में कथित तौर पर व्यवसायियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा शामिल थी. आगे की पूछताछ जारी है.

नरेश बालियन की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है. नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है. ⁠पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं. ⁠जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यन को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है. ⁠बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है. ⁠नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है.

उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान का एक कथित ऑडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया था. उन पर गैंगस्‍टर के जरिए बिल्‍डर से कथित रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. हालांकि, बालियान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केजरीवाल ने भाजपा को कानून व्‍यवस्‍था पर घेरा तो यह कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं.

इससे पहले रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा था, ‘दिल्ली की चुनी हुई सरकार लोगों को धमकाती है. केजरीवाल और आतिशी का इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद क्या पक्ष है? अरविंद केजरीवाल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि विधायकों के जरिए पैसा वो वसूल रहे हैं’



Source link

 नरेश बालियनaam aadmi partyNaresh Balyanआम आदमी पार्टी