बिग बॉस 18 वीकेंड का वार पर फिर क्लास लगाने आए सलमान खान, इस बार दो कंटेस्टेंट को बता डाला महान देवी और देवता

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई कंटेस्टेंट की क्लास


नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Today Episode Promo: बिग बॉस 18 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री के बाद एक और कंटेस्टेंट का शो से इविक्शन होगा. जबकि होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बार भाईजान का वार शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा पर होगा. जहां वह दोनों के रिश्तों पर तंज कसते हुए दिखेंगे. वहीं टाइम गॉड के टास्क का जिक्र करेंगे और कहेंगे कि दोनों कंटेस्टेंट को महान देवी-देवता कहते हुए नजर आएंगे. इसकी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली है. 

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, शिल्पा आपके रिश्तों का जो कन्फ्यूजन है. आपके फेवरेट करण है या विवियन. करण बर्दाश्त करने की एक हद होती है और मुझे लगता है कि वह खत्म होने को है. ये जो शिल्पा का फैसला था ये ईशा के सपोर्ट में ज्यादा था या करण के खिलाफ? शिल्पा के इस फैसले से करण ने बहुत निराशा महसूस की क्योंकि एक और बार शिल्पा ने उन्हें बिल्कुल वक्त पर धोखा दिया.

आगे करणवीर मेहरा कहते हैं, उनके लिए उनका वर्ड ऊपर था, ग्रेटिट्यूड ऊपर था. अगर वो दोस्ती ऊपर नहीं रख रही हैं तो मैं भी उनको दोस्त नहीं मानूंगा. इस पर सलमान कहते हैं. आप दोनों एक रेस में हो. महान बनने की रेस में. जो माइंड सेट है आपका कि दिखा दूंगा और फिर उस पर टिक नहीं पाते कि चलो छोड़ो जाने दो यार. अगर आपको इसमें दिलचस्पी नहीं है तो आप गलत शो में हैं. 

शिल्पा इसके जवाब में कहती हैं, बहुत सी चीजें बुरी लगती हैं और करण से उस पर बात भी करती हूं. आखिर में सलमान कहते हैं देवी देवता देवी. बिग बॉस का घर मंदिर है क्योंकि यहां एक देवी और एक देवता हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस वीकेंड का वार के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.



Source link

bigg boss 18entertainment newsHindi NewsKaran Veer Mehralatest entertainment newsLatest NewsMumbai newsSalman khanSalman Khan Slams Karan Veer MehraSalman Khan Slams Shilpa ShirodkarShilpa ShirodkartrendingWeekend Ka Vaarकरण वीर मेहराबिग बॉस 18वीकेंड का वारशिल्पा शिरोडकरसलमान खानसलमान खान ने करण वीर मेहरा की आलोचना कीसलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर की आलोचना की