‘द दिल्ली मॉडल’… AAP नेता जैस्मीन शाह की नई किताब, 15 दिसंबर को होगा विमोचन

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी पहली किताब के विमोचन की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. ये किताब एक असंभव कहानी बयां करती है कि कैसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक राजनीतिक स्टार्टअप ने भारत में शासन को फिर से परिभाषित किया, जिससे शासन के एक नये मॉडल ‘दिल्ली मॉडल’ का जन्म हुआ.”

भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर सहित कई हस्तियों ने किताब की प्रशंसा की है.



Source link

Aam Aadami PartyAAP leader Jasmine ShahThe Delhi Modelजैस्मीन शाह की किताबद दिल्ली मॉडल