अजय देवगन और अभिषेक बच्चन पर भारी पड़े शाहरुख खान, 13 साल पुरानी फिल्म के आगे फेल हुई नाम और आई वांट टू टॉक

अजय देवगन और अभिषेक बच्चन पर भारी पड़े शाहरुख खान


नई दिल्ली:

बीते दिनों अजय देवगन की फिल्म नाम और अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक रिलीज हुई है. यह दोनों ही फिल्में अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस संघर्ष कर रही हैं. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन को शाहरुख खान ने धूल चटा डाली है. दरअसल इन दिनों शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म कल हो ना हो सिनेमाघरों में रिलीज है. बीते दिनों 11 साल पुरानी इस फिल्म को 15 नवंबर 2024 को फिर से रिलीज किया गया है.   
रिलीज के बाद से कल हो ना हो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. री रिलीज के बाद इस फिल्म की 14 दिन की कमाई ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. भूल भुलैया 3, द साबरमती रिपोर्ट, सिंघम अगेन, नाम और वांट टू टॉक जैसी फिल्मों के बीच कल हो ना हो ने बेहद मजबूत पकड़ बनाई रखी है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12 लाख रुपये कमाए थे. री रिलीज के बाद शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 2.02 करोड़ रुपये  रुपये की कमाई की है. जबकि दूसरी हफ्ते कल हो ना हो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.13 करोड़ रुपये रहा है. 

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 14 दिन में 4.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं एक पिछले हफ्ते रिलीज हुई दो नई फिल्म नाम और वांट टू टॉक पांच करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई हैं. नाम ने अब तक 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि वांट टू टॉक का कलेक्शन करीब दो लाख रुपये रहा है. कल हो ना हो जब 2003 में रिलीज हुई थी तो इसने कुल 38.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब री-रिलीज से 4.15 करोड़ रुपये जोड़कर फिल्म का कुल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपये हो गया है.


Source link

2003 film2003 फिल्म2024 Re-release2024 री-रिलीज़Abhishek BachchanAjay devganBollywood filmbox officeCinemaFilm EarningsHindi filmI Want To TalkI Want To Talk Box Office CollectionI Want To Talk EarningsKal Ho Naa HoKal Ho Naa Ho Box Office CollectionKal Ho Naa Ho EarningsNaamNaam Box Office CollectionNaam EarningsNikhil AdvaniPreity ZintaRe-releaseRomantic ComedySaif Ali Khanshahrukh khanअजय देवगनअभिषेक बच्चनआई वांट टू टॉकआई वांट टू टॉक कमाईआई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शनकल हो ना होकल हो ना हो कमाईकल हो ना हो बॉक्स ऑफिस कलेक्शननामनाम कमाईनाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शननिखिल आडवाणीप्रीति ज़िंटाफिल्म की कमाईबॉक्स ऑफिसबॉलीवुड फिल्मरी-रिलीज़रोमांटिक कॉमेडीशाहरुख खानसिनेमासैफ अली खानहिंदी फिल्म