पावर डील का अदाणी से कोई लेना-देना नहीं : आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन रेड्डी ने US के आरोपों को किया खारिज


नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश की पिछली वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार पर चंद्रबाबू नायडू की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. TDP ने आरोप लगाया कि रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के जरिए अदाणी ग्रुप से बिजली खरीदने के लिए सीक्रेट डील की थी. इस बीच अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप भी लगे हैं, जिसे ग्रुप ने सिरे से खारिज किया है. अब जगन मोहन रेड्डी ने भी साफ किया कि अदाणी ग्रुप का पावर डील से कोई लेनादेना नहीं है.

NDTV के साथ शुक्रवार को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि हमने सीधे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से करार किया था. ये डील ट्रांसपरेंट थी और कानूनी रूप से मंजूर भी थी. इसमें अदाणी या कोई निजी कंपनी शामिल नहीं थी.

YSR कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रेड्डी ने कहा, “2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से मैंने कई टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की है. उनमें गौतम अदाणी भी शामिल थे. घूस के मामले में मेरे नाम का कहीं भी जिक्र नहीं है. जो भी खबरें रिपोर्ट हुई हैं, वो सब अफवाहें हैं.  मैंने अपनी तरफ से जितनी जानकारी जुटाई है, उसमें कभी भी मेरा नाम नहीं लिखा है. इसमें सिर्फ एक फैक्ट सही है कि गौतम अदाणी के साथ मैंने मुलाकात की थी. उसके बाद ही पावर सेल एग्रीमेंट हुआ.”
 


Source link

NDTV News