एकनाथ शिंदे ने शाह और नड्डा के साथ बैठक को ‘पॉजिटिव’ बताया, मुंबई में होगा सीएम का फैसला


नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक को “अच्छी और सकारात्मक” बताया. उन्होंने कहा कि एक और बैठक होगी, जिसमें यह तय होने की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की भूमिका कौन संभालेगा. 

उन्होंने कहा, “बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की…महायुति की एक और बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा. यह बैठक मुंबई में होगी.”

शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और महायुति के अन्य नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और पवार देर रात में राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई रवाना हो गए.

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श के लिए यह नेता एकत्रित हुए थे. इससे पहले शिंदे ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और उनके लिए “लाडला भाई” एक ऐसी उपाधि है जो किसी भी अन्य चीज से अधिक महत्व रखती है.

अमित शाह के घर पर हुई महायुति की मीटिंग, फडणवीस-शिंदे और अजित पवार के साथ CM के नाम पर चर्चा

एकनाथ शिंदे ने बैठक में कहा, “मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली आ चुका है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से बड़ा है.” 

शिंदे ने बुधवार को कहा था कि वे राज्य के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को स्वीकार करेंगे.

शिंदे ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी मौजूदगी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई बाधा पैदा करती है, तो उन्हें फैसला लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे स्वीकार्य होगा.” 

फडणवीस ने भी कहा था कि महायुति गठबंधन में कोई आंतरिक मतभेद नहीं है और नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री पर फैसला किया जाएगा.

महाराष्ट्र में ‘त्याग’ के लिए कैसे माने एकनाथ शिंदे? फडणवीस को CM चुनेगी या सरप्राइज करेगी BJP?

मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा था, “हमारे महायुति गठबंधन में कभी मतभेद नहीं रहा. हमने हमेशा सामूहिक रूप से निर्णय लिए हैं. चुनाव से पहले हमने घोषणा की थी कि नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के बारे में सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा. कुछ लोगों को संदेह था, लेकिन एकनाथ शिंदे जी ने आज उन्हें स्पष्ट कर दिया है. हम जल्द ही अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय को अंतिम रूप देंगे.”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए कोई नाम तय नहीं किया है. 

महाराष्ट्र की 280 सदस्यीय विधानसभा में 132 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं.

यह भी पढ़ें –

कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस की कीमत हमें चुकानी पड़ी: महाराष्ट्र में हार पर बोली उद्धव ठाकरे की सेना

जनादेश चुराने वालों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे : महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर संजय राउत


Source link

Ajit PawarAmit ShahBJPdelhiDevendra FadnavisEknath ShindeJP NaddaMaharashtraMaharashtra assemblymaharashtra assembly election resultsMaharashtra Assembly Elections 2024Maharashtra CMMaharashtra new governmentmahayutiMahayuti alliancemeetingmumbaiNCPPM Narendra Modiअजित पवारअमित शाहएकनाथ शिंदेजेपी नड्डादिल्लीदेवेन्द्र फडणवीसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबैठकभाजपामहायुतिमहायुति गठबंधनमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पदमहाराष्ट्र में नई सरकारमहाराष्ट्र विधानसभामहाराष्ट्र विधानसभा चुनावमुंबईराकांपा