असम के तिनसुकिया में 14 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में सात लोग गिरफ्तार


तिनसुकिया:

असम के तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है . पीड़िता अब 23 सप्ताह की गर्भवती है . पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने बताया कि लड़की को उस समय बहला-फुसलाकर ले जाया गया जब वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे एक अन्य जगह पर ले जाया गया जहां उसके साथ कथित तौर पर सात लोगों ने बलात्कार किया .

उन्होंने बताया कि आरोपियों में चार नाबालिग थे.


Source link

14 वर्षीय लड़की14-year-old girlAssamrapeSeven people arrestedTinsukiaअसमतिनसुकियाबलात्कारसात लोग गिरफ्तार