बेटे की बर्थडे पार्टी पर कुर्बान कर दी 4 करोड़ की कार, वीडियो देख लोगों के उड़े होश

Ferrari Paint Kar Rahe Baccho Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. इसके पीछे की वजह है बर्थडे पार्टी में शामिल हुए बच्चे, जिन्होंने 4 करोड़ की फरारी गाड़ी को खेल-खेल में नीले रंग से पेंट कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस वीडियो पर हैरानी जता रहा है, तो कई जमकर मौज ले रहा है.

4 करोड़ की कार पर पेंटिंग (Kids paint Ferrari car viral video)

दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो दुबई का बताया जा रहा है, जहां एक परिवार ने अपने बेटे की बर्थडे पार्टी पर 4 CR की कार कुर्बान कर दी. दरअसल, दुबई के इस फैमिली ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के लिए अपनी 4 करोड़ की फरारी गाड़ी को बच्चों को खेलने के लिए दे दिया. हैरानी की बात तो ये है कि जब बड़े ही बच्चों को ऐसा ऑफर दे तो इसका क्या ही परिणाम हो सकता है, ये तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में बच्चे कार पर पेंटिंग ब्रश से अपनी कलाकारी दिखाते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में माता-पिता पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुबई की बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियो (dubai yellow ferrari 4 crore car painting)

वीडियो में बच्चे बेहद कीमती कार को पेंट करते हुए बर्बाद करते नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स इतनी महंगी गाड़ी का ऐसा हाल करने के लिए माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे है. देखा जा सकता है कि, वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए माता-पिता की जमकर क्लास लगा रहे है. एक यूजर ने लिखा, बच्चों के खेलने के लिए कोई और खेल नहीं बचा था. इससे बच्चे क्या सीखेंगे.

दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह बर्थडे मनाने के बजाय शायद आपको उनकी मदद करनी चाहिए, जिनके पास जीवन जीने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है और अपने बच्चों को जीवन के सही सीख देनी चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, अपने बच्चों को एक अच्छी कार को बर्बाद करना सिखाना न तो कला है और न ही पार्टी एंटरटेनमेंट. यह बिल्कुल ही मूर्खतापूर्ण और बचकाना है. चौथे यूजर ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि, इसलिए मैंने दुबई में रहना छोड़ दिया.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Source link

dubai birthday party ferrari paintingdubai ferrari videosDubai Ki Birthday Party Ka Viral Videodubai yellow ferrari 4 crore car paintingferrari in dubaiFerrari Paint Kar Rahe Baccheferrari videokids birthday in dubaiKids paint Ferrari car viral videokids painting ferrarikids painting ferrari in dubaitrendingViralviral videoViral Videosदुबई की बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियोदुबई में बर्थडे पार्टी में बच्चों ने पेंट की 4 करोड़ की फरारीफरारी को पबर्थडे पार्टी पर फरारी पेंट करते बच्चों का वीडियो