जापानी लोगों ने जब पहली बार चखा हाजमोला का स्वाद, दिए ऐसे रिएक्शन
भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने कभी हाजमोला न खाया हो. खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए लोग हाजमोला खाते हैं. इसे खाने से बहुत सी पाचन संबंधी समस्याओं से आराम मिलता है. भारत में तो सभी इसके स्वाद से परिचित हैं, लेकिन विदेशियों के लिए पहली बार इसे खाना बहुत ही नया और अलग अनुभव होता है. इंटरनेट पर एक जापानी इंफ्लुएंसर की रील वायरल हो रही है, जिसमें कुछ जापानी लोग पहली बार हाजमोला का स्वाद चखते नज़र आ रहे हैं. हाजमोला खाने के बाद उनका रिएक्शन देख आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
इस रील में इंफ्लुएंसर अपने देश के लोगों को हाजमोला खिला रहा है. पहली बार हाजमोला खाकर जापान के लोगों ने ऐसे मज़ेदार रिएक्शन दिए जिसे देख आपको भी मज़ा आ जाएगा. भारत के लोग तो इसके स्वाद से परिचित हैं और कई बार तो लोग अपना स्वाद अच्छा करने और अपना मूड सही करने के लिए भी हाजमोला खा लेते हैं. लेकिन, जापान के लोगों ने जब पहली बार हाजमोला खाया तो जैसे उनके चेहरे की हवाइयां ही उड़ गईं.
देखें Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो सबसे पहले अपने दोस्तों को हाजमोला खिलाते हैं, तो वे सब’ आह’ का रिएक्शन देते हैं. दूसरा शख्स इसे खाकर Wow बोलता है. तीसरा शख्स हाजमोला खाते ही अजीबोगरीब मुंह बनाने लगता है. वहीं एक कपल को हाजमोला का टेस्ट काफी पसंद आता है. इंफ्लुएंसर अपने दादा-दादी को भी हाजमोला खिलाता है, जिसे खाते ही वो भी उसके स्वाद से चौंक जाते हैं.
रील को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इंफ्लुएंसर @koki_shishido ने कैप्शन में लिखा- भारत बिगनर्स के लिए नहीं है. जापानी लोगों ने जब पहली बार खाया हाजमोला. इस रील को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 32 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हरा धनिया की चटनी के साथ एक बार रोटी भी ट्राई करें. दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार इमली भी खाकर देखें. तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे मुंह में तो पानी आ गया.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं