30 साल की शादी में पति के दो अफेयर, लगा दुर्व्यवहार का आरोप, अब बचाव में आईं जरीना वहाब, बोलीं- गर्लफ्रेंड्स ने उन पर…


नई दिल्ली:

एक्ट्रेस जरीना वहाब और एक्टर आदित्य पंचोली की शादी को 30 साल बाद बीच चुके हैं.  दोनों को कलंक का टीका फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. वहीं 1986 में उनकी शादी हुई. 1993 में आदित्य पंचोली के एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से अफेयर की खबरें आईं. वहीं यह तब चर्चा में आया जब पूजा की नौकरानी ने आदित्य के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराई थी. 2004 में आदित्य पंचोली के एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ डेटिंग करने की अफवाह थी. उन्होंने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया जबकि वे कई पब्लिक बहसों और विवादों के कारण भी चर्चा में रहे. इसके बाद आदित्य ने दावा किया कि कंगना ने उनके साथ आर्थिक रूप से दुर्व्यवहार किया.

इतना सब होने के बावजूद जरीना वहाब पति के साथ खड़ी रहीं और उन्होंने उनका बचाव किया. इसी पर हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कुबूल किया कि वह ऐसी परिस्थितियों के होने के लिए तैयार थीं. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा निर्मल (आदित्य का असली नाम) के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उससे सवाल नहीं किया. मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि घर पर रहने के दौरान वह मेरे साथ कैसा व्यवहार करता है. मैंने उससे सवाल पूछना नजरअंदाज किया क्योंकि इससे वह निडर हो जाता. मैं उसके अफेयर्स के लिए पूरी तरह से तैयार थी.”

जब जरीना वहाब से उनकी (कथित) गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत द्वारा उनके पति पर लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह कभी भी दुर्व्यवहार करने वाला पति नहीं रहा. वह बहुत प्यारे हैं. उल्टा मैं मार दूं उसे. लेकिन वह बहुत स्वीट हैं. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर ये आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें वह नहीं मिला, जो वे चाहती थीं.

कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं कंगना के साथ हमेशा अच्छी थी. वह हमारे घर अक्सर आया करती थीं. वह उनके साथ अच्छे थे. मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैंने वो देखा जो वो नहीं देख पाया और आखिरकार वो हुआ.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आदित्य पंचोली द्वारा अपने कथित दुर्व्यवहार और हमले के बारे में पब्लिकली बोलने के कई सालों बाद, कंगना रनौत ने 2019 में अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने उन पर 13 साल पहले उनके साथ “हमला करने और शोषण” करने का आरोप लगाया. बदले में एक्टर आदित्य पंचोली ने क्वीन अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया.

तमाम विवादों और अफेयर्स के बावजूद, जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली की “एक बेहतरीन पति और पिता” होने की तारीफ की और कहा, “वह एक बेहतरीन पिता और एक अच्छे पति हैं. उन्होंने मुझे कभी कुछ भी करने से नहीं रोका. चाहे फिल्में हों, जर्नी हों, वह कभी नहीं रुकते.” बता दें कि आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम सना है और एक बेटा जिसका नाम सूरज है, जो कुछ साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. 



Source link

  Zarina Wahab husbandaditya pancholiaditya pancholi affairaditya pancholi ageaditya pancholi in yes bossaditya pancholi instagramaditya pancholi latest photosaditya pancholi looks then and nowaditya pancholi moviesaditya pancholi net worthaditya pancholi newsaditya pancholi sonaditya pancholi wifeKangana Ranautpooja bedisana pancholishah rukh khan boss in yes boss filmsooraj pancholiZarina WahabZarina Wahab  husband affairZarina Wahab  sonZarina Wahab moviesआदित्य पंचोली अब कहां हैआदित्य पंचोली की लेटेस्ट फोटो