शर्मा जी का लड़का..वर्मा जी की लड़की के शादी कार्ड ने मचाई खलबली, देख पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हुए लोग

Viral Wedding Invitation: शादियों में क्रिएटिविटी का ट्रेंड दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. खासकर शादी के निमंत्रण पत्र में अनोखे डिज़ाइन और मजेदार टेक्स्ट को शामिल कर लोग इसे यादगार बनाने की कोशिश करते रहते हैं. अक्सर इंटरनेट ऐसे यूनिक वेडिंग कार्ड वायरल होते ही रहते हैं, जो कई बार हैरान कर देते हैं, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए. धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वेडिंग कार्ड बेहद अनोखे अंदाज में है, लेकिन हकीकत को ध्यान में रखते हुए, क्रिएटिव तरीके से प्रिंट करवाया गया है.

शादी का कार्ड वायरल (hilarious wedding card)

इस शादी के कार्ड ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. कार्ड की शुरुआत ही मजेदार लाइन से होती है: “हमने कितना खर्च किया है? यह कार्ड देखकर ही समझ जाइए, हम अंबानी से कम नहीं हैं.” वहीं आगे दूल्हा और दुल्हन के नाम की जगह लिखा गया है: “शर्मा जी का लड़का (यहां भी आपसे आगे)” और “वर्मा जी की लड़की.” यही नहीं शादी की तारीख के साथ खास सूचना भी दी गई है कि उसी दिन 22,000 अन्य शादियां भी हो रही हैं, इसलिए ट्रैफिक में फंसना तय है. मजाकिया अंदाज में यह भी जोड़ा गया है कि मंडप के पास अन्य शादियां भी हैं, जिसके कारण आप गलती से किसी और की शादी में भी जा सकते हैं. विशेष सूचना: कृपया कोई गिफ्ट न दें, केवल नकद ही दें. आपका मिक्सर ग्राइंडर लेकर हम क्या करेंगे, ऐसा निमंत्रण पत्र में लिखा है.

यहां देखें पोस्ट

रिसेप्शन का भी क्रिएटिव अंदाज (shadi ka card viral)

शादी के बाद के रिसेप्शन के लिए भी कार्ड में अनोखा अंदाज अपनाया गया है. लिखा गया है: “दीपिका-रणवीर की शादी में 5 कार्यक्रम थे, प्रियंका-निक की शादी में 8. हमनें भी 3 रखे हैं.”विशेष सूचना में लिखा गया है: “कृपया कोई गिफ्ट न दें, केवल नकद दें. मिक्सर ग्राइंडर लेकर हम क्या करेंगे?” आये हुए मेहमानों और परिवार वालों को बस इतना पूछना है कि बेटा कब खड़ा होगा? रिसेप्शन शाम 7 बजे से शुरू होगा, लेकिन इसके नीचे लिखा है कि हम 8:30 बजे ही आएंगे. अगले पेज पर भ्रामक नक्शा दिया गया है. कार्ड में आगे लिखा है कि, इस नक्शे पर भरोसा मत करना, रास्ते में किसी से मिल जाए तो पता पूछकर कन्फर्म कर लेना. मेन रोड पर बैंक्वेट हॉल 1 में नहीं, बैंक्वेट हॉल 2 में भी नहीं. आपको बैंक्वेट हॉल 3 में आना है.  

सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया (unique wedding invitation)

जानकारी के लिए बता दें कि, यह एक पुराना वेडिंग कार्ड है, लेकिन आजकल के सभी क्रिएटिव कार्ड्स को मात दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस शादी के निमंत्रण पत्र को @shhuushhh_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचते हुए उन्हें खूब गुदगुदा रहा है. लोग इस क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतना क्रिएटिव कार्ड पहले कभी नहीं देखा.” वहीं दूसरे ने लिखा, “ऐसे कार्ड देखकर शादी में जाने का मन करता है.”

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Source link

amazing cardbest wedding cardcardfunny wedding invitationhilarious wedding cardmost honest wedding cardNo gifts please give cash onlyshadi ka cardshadi ka card social media par viralshadi ka card viralunique wedding invitationViralviral cardviral card postViral Newsviral postviral wedding cardweddiWeddingwedding cardWedding invitationwedding invitation as question paperwedding invitation cardWedding Invitation goes viralWedding seasonweddings in india