Board Exams 2025: नकल रोकने के लिए बोर्ड के सख्त निर्देश, हर दिन होगी एग्जाम सेंटर इनचार्ज की बदली, कर्मचारियों के फोन होंगे बैन


नई दिल्ली:

Board Exams Centre Incharge Change Everyday: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) समेत कई स्टेट बोर्ड ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. बोर्ड द्वारा आए दिन बोर्ड परीक्षा को लेकर नए-नए नियमों और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. हर साल की तरह बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक (Paper Leak) जैसी घटनाएं को रोकने के लिए सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड द्वारा कड़े उपाय किए जा रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस बार परीक्षा केंद्रों को निगरानी सीसीटीवी कैमरे (CCTV) से की जाएंगी वहीं एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2025) में हर दिन परीक्षा केंद्र प्रभारी यानी एग्जाम सेंटर इनचार्ज (Exam Centre Incharge) बदलेंगे जाएंगे. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने और बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए एग्जाम सेंटर इनचार्ज की हर दिन बदली करने का उपाय निकाला है. बोर्ड ने केंद्र प्रभारी की नियुक्ति के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया लागू करने की योजना बनाई है. इसके तहत एक अधिकारी एक परीक्षा केंद्र पर एक दिन से अधिक नहीं रहेगा.

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप, ये स्टूडेंट होंगे पात्र

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू हो रही हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. इस बीच, जिलों ने परीक्षा केंद्रों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी पर ध्यान केंद्रित किया गया है. फिलहाल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा इन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद एग्जाम सेंटर इनचार्ज की घोषणा की जाएगी. 

उड़न दस्ते द्वारा औचक निरीक्षण (Flying Squad)

एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर के प्रतिनिधि गतिविधियों की निगरानी और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तैनात रहेंगे. वहीं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ते द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा, जहां बारीकी से जांच के लिए समर्पित पर्यवेक्षक होंगे.

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

कर्मचारियों के भी मोबाइल ले जाने की मनाही (Mobile Phone Ban)

एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए सख्त निर्देशों में बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन ले जाने की मनाही तो है ही शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. नए उपायों के तहत परीक्षा केंद्रों पर किसी भी परीक्षा कर्मचारी यानी परीक्षा केंद्र प्रभारी (centre incharge), सहायक केंद्र प्रभारी (assistant centre incharge) और पर्यवेक्षक (supervisors) के मोबाइल फोन के साथ पाए जाने पर कड़ी कानूनी  कार्रवाई की जाएगी. 

UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1 जनवरी से परीक्षा शुरू, लेटेस्ट अपडेट

पिछले साल नहीं हुआ पेपर लीक (No Paper Leak)

पिछले कुछ सालों से एमपी बोर्ड ने नकल रोकन के लिए कड़े इंतेजाम किए हैं, जिसकी वजह से पिछले साल राज्य में नकल या पेपर लीक का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 



Source link

 Board Exam 2025Board ExamBoard Exam Centre Incharge Change EverydayCBSE boardFlying squads inspections at sensitiveKrishna Deo Tripathimp boardMP Board centre incharge will be announcedMP Board class 10th 12th Exam 2025MP Board class 10th 12th exam in February 25MP Board class 10th exam in February 25MP Board class 12th exam in February 25MP Board ExamMP Board Exam 2025MP Board Exam CentreMP Board Exam Centre Incharge change eveydayMPBSE secretary Krishna Deo Tripathirandomisation process