4 नहीं 5 लोग मारे गए, पुलिस ने प्राइवेट असलहा से गोली चलाई, संभल हिंसा पर सांसद वर्क का दावा










संभल के सांसद का पुलिस पर गंभीर आरोप.


संभल:

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर शुरू हुए बवाल (Sambhal Violence) में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क पांच लोगों के मौत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उनकी मांग है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. संभल सांसद ये भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट असलहा से गोली चलाई, जिनमें लोगों की मौत हुई है. 

सपा सांसद ने कहा,” संभल में चार नहीं पांच नौजवानों की जान जा चुकी है. इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए.  क्योंकि उन्होंने सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट असलहा से गोली चलाई है. ऐसे लोग जेल में जाएं और मारे गए लोगों के परिवारवालों को इंसाफ मिल सके.”

‘साजिश के तहत टारगेट किया जा रहा’

संभल सांसद का कहना है कि अगर कोर्ट का आदेश था तो सर्वे तो पहले हो चुका था. ऐसा कौन सी इमरजेंसी थी कि आप तुरंत सर्वे करने फिर से पहुंच गए. उन्होंने कहा कि कोर्ट कमिश्नर ने खुद ही कहा था कि सर्वे हो चुका है. उनके पास कोर्ट का आदेश नहीं था. उन्होंने दावा किया कि साजिश के तहत मुसलमान को टारगेट कर उनकी हत्या की गई. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनको जेल भेजना चाहिए.

‘उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए’

सांसद ने कहा कि पुलिस को सुई का फावड़ा बनाने में देर ही कितनी लगती है. जो लोग सरकारी हथियार के साथ-साथ प्राइवेट असलहा भी इस्तेमाल करते हैं वह किसी हद तक जा सकते है. उन्होंने मांग उठाई कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. हत्या का मुकदमा दर्ज कर इनको जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. 
 


Source link

Sambhal Mosque disputeSambhal mosque Surveysambhal mpSambhal Violencezia ur rehmanसंभल जामा मस्जिद सर्वेसंभल सांसदसंभल हिंसासांसद जिया उर रहमान