VIDEO: कोल्हापुर में विधायक जी के विजय जुलूस में उड़ रहा था JCB से गुलाल, भीषण आग में कई झुलसे


कोल्हापुर:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई है और इसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल की है. वहीं कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभी सीट से इंडिपेंडेंट उम्मीदवार शिवाजी पाटील जीते हैं और जीत के बाद वह अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने विजयी जुलूस भी निकाला था. जुलूस के दौरान वो लोग जेसीबी से गुलाल उड़ा रहे थे लेकिन तभी गुलाल ने आग पकड़ ली और इस वजह से पाटील समेत 3-4 लोग घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक महागांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जीत हासिल करने वाले विधायक के स्वागत में आरती की जा रही थी. कुछ महिलाएं उनकी आरती उतार रही थीं और तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल गिराया गया. इस वजह से गुलाल ने आग पकड़ ली और पाटील के साथ-साथ आसपास मौजूद कुछ अन्य लोग भी आग में झुलस गए. 

हालांकि, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. शिवाजी पाटील बीजेपी से बागी उम्मीदवार हैं. 


Source link

Kolhapur accidentMaharashtra Assembly Elections 2024आग में झुलसे विधायककोल्हापुर न्यूजकोल्हापुर हादसा