भरेंगे और ऊंची उड़ान…, महाराष्ट्र की सफलता को PM मोदी ने बताया ‘विकास और गुड गवर्नेंस की जीत’


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में महायुति को बंपर जीत मिली है. 288 सीटों में एनडीए 233 सीटों पर या तो जीत चुकी है या आगे चल रही है. इस महाजीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये विकास और सुशासन की जीत है. एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा, “विकास की जीत!
सुशासन की जीत!
एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! 
एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. ये स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. 
मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. 
जय महाराष्ट्र!”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में हमेशा लोगों के मुद्दे उठाने में सबसे आगे रहेगी.


Source link

Good GovernanceMaharashtra Assembly Elections 2024PM ModiPM Modi on maharashtra victory