बिग बॉस 18 में कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की एंट्री, सलमान ने बताया रियल फाइटर, तो रोने लगीं एक्ट्रेस, देखें प्रोमो  


नई दिल्ली:

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और कैंसर पेशेंट हिना खान एक बार फिर सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची हैं. शो मेकर्स ने बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में हिना खान ने एंट्री ली है और सलमान खान ने हिना खान का शो में जबरदस्त स्वागत किया है. यहां, हिना खान बेहद भावुक दिखीं और सलमान ने भी हिना खान के जज्बे को सलाम किया. हिना खान बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आने वाली हैं. हिना खान बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट आ चुकी हैं और टॉप  3 में जगह बना चुकी हैं.

‘आप रियल फाइटर हैं’

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो इसमें सलमान खान लाल रंग की शर्ट पहने हिना खान का शो में स्वागत करते हैं और फिर अगले ही पल सिल्वर पैंट-सूट में हिना खान स्टेज पर एंट्री लेती हैं. सलमान खान खुद हिना खान का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर लाते हैं और उन्हें रियल फाइटर बताते हैं. सलमान खान कहते हैं, ‘आइए स्वागत करते हैं रियल फाइटर हिना खान का, इसके बाद सलमान हिना को गले लगाते हैं और फिर हिना कहती हैं, ‘मैं अपनी इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ ले गई हूं, वो हैं स्ट्रेंथ, बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था, मुझे इस शो में, पूरी दुनिया मुझे शेरखान के नाम से जानती हैं’. इसके बाद सलमान खान बोलते हैं, आप हमेशा से एक फाइटर रही हो और इस वक्त हर चैलेंज से लड़ रही हो, हिना आप वन थाउजेंड पर्सेंट पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी’. वहीं, सलमान खान की यह बातें सुन हिना खान की आंखें नम हो जाती हैं.
 

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान

बता दें, हिना खान को मौजूदा साल के जून महीने में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. इस बात की जानकारी हिना खान ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट में दी थी. हिना ने खुलासा किया था कि इस दौरान उन्हें म्यूकोसाइटिस नाम की समस्या ने घेर लिया था, जोकि कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है. वहीं, म्यूकोसाइटिस से हिना खान को मुंह में छाले और सूजन हो गई थी. वहीं, कैंसर के इलाज के दौरान हिना ने अपने फैंस से इसके घरेलू उपाय भी मांगे थे. हिना खान का कहना है कि कैंसर उनके लिए बहुत छोटी लड़ाई है, जिससे वह जीतकर रहेंगी. बता दें, हिना खान ने बतौर कंटेस्टेट बिग बॉस 11 में भाग लिया था और शानदार खेल खेला था. इस सीजन की विजेता टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थीं और वह फर्स्ट रनरअप थीं.

 


Source link

bb 18 new promobb18bb18 livebb18 nominationsbigg boss 18bigg boss 18 latest promobigg boss 18 newsbigg boss 18 weekend ka vaarbigg boss eliminated contestantbigg oss 18 fightsHina Khanhina khan and salman khanhina khan bigg boss 18hina khan breast cancerhina khan emotionalhina khan emotional bigg boss 18hina khan entry in bigg boss 18Hina Khan viral videohina khan weekend ka vaarhina salman khan viral videoSalman khan