यूपी और बिहार में सेना भर्ती रैली के लिए नई तारीखों की हुई घोषणा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली:

बिहार के दानापुर में सेना भर्ती रैली को लेकर नई तारीख जारी कर दी गई है. दरअसल, पहले भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. इसी क्रम में दौड़ में जो युवक छूट गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और भर्ती को रोकना पड़ा. लेकिन अब एक बार फिर बिहार और यूपी के उम्मीदवारों के लिए नई तारीख जारी की गई है.

नए शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग तारीख जारी की गई है. उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर ही पहुंचना होगा. उत्तर प्रदेश के छात्रों के लि 26 नवंबर से 1 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

बिहार के उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर से 11 दिसंबर की तारीख तय की गई है. दरभंगा, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्णिया के लिए 3 दिसंबर को भर्ती होगा वहीं, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, जुमई, नालंदा के उम्मीदवारों के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

बीते दिनों में बिहार के पटना के पास दानापुर में आर्मी भर्ती में हंगामा हुआ था. दरअसल, दानापुर में भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. फिर क्या था, इतनी तादाद में पहुंचे अभ्यर्थिओं को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे. दानापुर आर्मी सेंटर में बिहार के 38 जिले की बहाली होती है. साथ ही यूपी के कई जिलों की भी भर्ती होती है.


Source link

 सेना भर्ती नया शेड्यूलArmy Recruitment New ScheduleArmy Recruitment NewsArmy Recruitment UpdateBihar Army RecruitmentBihar Army Recruitment UpdateBihar NewsDanapur Army RecruitmentDanapur Army Recruitment UpdateJob Newsआर्मी भर्ती न्यूजदानापुर सेना भर्तीदानापुर सेना भर्ती अपडेटनौकरी न्यूजबिहार न्यूजबिहार सेना भर्तीबिहार सेना भर्ती अपडेटसेना भर्ती अपडेट