I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म के आगे फेल हुई आई वांट टू टॉक, कमाए इतने रुपये

I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म के आगे फेल हुई आई वांट टू टॉक


नई दिल्ली:

I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अभिषेक बच्चन एक साल बाद फिर से अपनी नई फिल्म आई वांट टू टॉक लेकर आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया हैं. शूजित सरकार अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. बीते दिनों आई वांट टू टॉक का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब अभिषेक बच्चन की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही आई वांट टू टॉक के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. अभिषेक बच्चन की यह फिल्म अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म नाम को भी टक्कर नहीं दे पाई. 

इस शुक्रवार अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन अनिस बज्मी ने किया है. वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक नाम ने अपने पहले दिन 11 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक अपने पहले दिन सिर्फ एक लाख रुपये कमा पाई है. हालांकि दोनों की फिल्मों के आंकड़े अभी अनुमानित हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है. बात करें फिल्म नाम की तो नाम की शूटिंग अजय देवगन ने साल 2000 में शुरू की थी. इस फिल्म में अजय देवगन, समीरा रेड्डी और भूमिका चावला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

बात करें आई वांट टू टॉक की तो यह फिल्म एक बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाती है. शूजित सरकार की फिल्में यूनिवर्सल होती हैं और हर जगह के दर्शकों के साथ कनेक्ट कर पाती हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए 13 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं.  अब जब वह एक ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं.



Source link

Abhishek Bachchanabhishek bachchan moviesajay devgnAjay Devgn MoviesI Want To TalkI Want To Talk Box Office CollectionI Want To Talk Box Office Collection Day 1I Want To Talk OpeningNaamNaam Box Office CollectionNaam Box Office Collection Day 1Naam Openingअजय देवगनअजय देवगन फिल्मेंअभिषेक बच्चनअभिषेक बच्चन फिल्मेंआई वांट टू टॉकआई वांट टू टॉक ओपनिंगआई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शननामनाम ओपनिंगनाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन