साउथ की इस फिल्म ने प्रोड्यूसर को बनाया अरबपति, 25 करोड़ के बजट से भारत में कमाए 100 करोड़, अब चीन से लाएगी 700 करोड़


नई दिल्ली:

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. विजय सेतुपती की फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो यह रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम दर्ज है जिसने चीन में 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. विजय सेतुपती की महाराजा जब भारत में रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी. इसकी कहानी को खूब पसंद किया गया था और ओटीटी पर भी इसने कहर बरपा दिया था.

चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और भारतीय फिल्मों को वहां बढ़ती हुई लोकप्रियता मिल रही है. महाराजा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था. 

चीन में भारतीय फिल्म का 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होना बहुत बड़ा कदम है. एक अनुमान के मुताबिक, आम तौर पर, चीन में एक सफल फिल्म एक स्क्रीन से औसतन 1,000 डॉलर से लेकर 3,000 तक की कमाई कर लेती है. अगर हम मान लें कि महाराजा प्रति स्क्रीन औसतन 2,000 डॉलर कमाती है, तो 40,000 स्क्रीन पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 80 मिलियन डॉलर (आठ करोड़ डॉलर) यानी लगभग 700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

हालांकि रिलीज के बाद फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, सारी बात इसी पर निर्भर करेगी. विजय सेतुपती की फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है जबकि विजय सेतुपती के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नटराज सुब्रमण्यन लीज रोल में हैं.


Source link

Anurag KashyapMaharajaMaharaja Box Office CollectionMaharaja box officer collectionMaharaja BudgetMaharaja in ChinaMaharaja in HindiMaharaja is set to release on 40000 screens in chinaMaharaja Movie in HindiMaharaja on NetflixMaharaja on OTTVijay SethupathiVijay Sethupathi 50th Film MaharajaVijay Sethupathi ageVijay Sethupathi images HDVijay sethupathi instagramVijay Sethupathi moviesVijay Sethupathi new photosVijay Sethupathi old photosVijay Sethupathi photosVijay Sethupathi sonमहाराजा