नई दिल्ली:
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज यानी 21 नवंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (UP Police Result 2024) घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 174316 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा में भाग लेना होगा. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. UP Police Constable Result 2024: डायरेक्ट लिंक
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में 60 हजार से अधिक पदों के लिए 2.5 गुना 174316 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. हालांकि बोर्ड ने उम्मीदवारों के अंक जारी नहीं किए हैं. बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों के मार्क्स पूरी भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जारी किए जाएंगे. अर्थात यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों के प्राप्तांक डीवी/पीएसटी, पीईटी, मेडिकल की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद घोषित होंगे. यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की गई थी, इसलिए रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला गया है.
डीवी/ पीएसटी का आयोजन दिसंबर में
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल रहे सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/ पीएसटी) में भाग लेना होगा. बोर्ड द्वारा डीवी/ पीएसटी का आयोजन दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में किया जाएगा. वहीं डीवी/ पीएसटी में सफल होने पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए जनवरी माह के तीसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट कैसा होगा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी. वहीं फिजिकल टेस्ट में पास उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 कटऑफ
इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 रहा है. वहीं ईडब्ल्यूएस का 187.31758, ओबीसी का 198.99599, एससी का 178.04955 और एसटी का 146.73835 है. वहीं महिला वर्ग के कटऑफ की बात करें तो अनारक्षित वर्ग की महिला का कटऑफ 203.90879, ईडब्ल्यूएस का 180.23366, ओबीसी का 189.39256, एससी का 169.13167 और एसटी का 136.02707 रहा है.
10 पालियों में अगस्त में हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती परीक्षा को सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कहा गया है, जिसमें 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का आयोजन 10 पालियों में किया गया था. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी.
UPSC असिस्टेंट डायरेक्ट प्रोविजनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक (How to Check UP Police Constable Result 2024)
-
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारि वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी0वी0/पी0एस0टी0) हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची हेतु लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
-
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा.
-
अब यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.