पाकिस्तान : 40 गाड़ियों का जा रहा था काफिला, आतंकियों ने दोनों तरफ से बरसाईं गोलियां; 50 की मौत


खैबर पख्तूनख्वा:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकवादियों ने वाहनों के काफिले पर बड़ा हमला किया है, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई. ऐसा बताअया जा रहा है कि कुर्रम के पाराचिनार से 2 काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाया गया है. अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है.

आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत के कुर्रम जिले में वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि ये वाहन पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर आ रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. 

सड़क के दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी

अधिकारियों ने कहा कि ये घटनाएं सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी थीं, जिसने हाल के महीनों में दर्जनों लोगों की जान ले ली है. दोनों घटनाओं में लगभग 10 हमलावर शामिल थे, जो सड़क के दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी जावेद उल्ला महसूद ने एएफपी को बताया कि कुर्रम जिले में शिया लोगों के दो अलग-अलग काफिलों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. पहाड़ी उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में सुन्नी और शिया मुस्लिमों के बीच लड़ाई जारी है.

मुख्यमंत्री अली अमीन खान ने दिए जांच के आदेश
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के कानून मंत्री, क्षेत्र के सांसदों और मुख्य सचिव के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया. 
 

अक्टूबर में, जिले में एक सांप्रदायिक झड़प में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए थे. 

टीएचक्यू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अलीजई ने कहा कि इलाज के लिए घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों और कुछ को पेशावर रेफर किया जा रहा है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन मुताबिक केपी के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने रॉयटर्स को बताया कि मृतकों संख्या बढ़ने की संभावना है.

‘हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए. घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए.

इससे पहले पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए. सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.


Source link

attack in pakistanKhyber Pakhtunkhwa attackKurram terrorist attackPakhtunkhwa KurramPakistan attackPakistan Newspakistan terrorist attackTerrorist attack in pakistanकुर्रम आतंकी हमलाखैबर पख्तूनख्वा हमलापाकिस्तान में आतंकवादी हमलापाकिस्तान समाचारपाकिस्तान हमला