उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि, नौ विधानसभा क्षेत्र में 34,35,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के लिए 5,151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5,171 बैलट यूनिट और 5,524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 1,994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.