सिर्फ टॉवल पहनकर इंडिया गेट के सामने मॉडल ने लगाए ठुमके, VIDEO देख लोगों के छूटे पसीने

Girl Dance In Towel: रील के इस जमाने में आजकल लोग हिट होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कई बार चौंका भी देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में टॉवल पहने एक लड़की इंडिया गेट के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.

यहां देखें वीडियो

बच्चों के सामने सफेद तौलिया में लगाए ठुमके

दिल्ली के इंडिया गेट के सामने सफेद तौलिये में डांस करती इस लड़की के वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. वीडियो में लोग मुड़-मुड़कर लड़की को डांस करते देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लड़की को अपने कैमरे में कैद करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां खूब मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कोलकाता की इस मॉडल के खूब चर्चे हो रहे हैं. लड़की खुद के मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा करती है. पहले भी इस लड़की का दुर्गा पूजा पंडाल का एक फोटो धड़ल्ले से वायरल हुआ था, जिसमें क्लीवेज-बारिंग टॉप पहने वो दो अन्य महिलाओं के साथ नजर आई थी.

मॉडल ने तौलिया पहनकर किया डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह मॉडल-इन्फ्लुएंसर हिट बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए सफेद तौलिया और चप्पल में नाच रही है. इस दौरान इंडिया गेट पर मौजूद टूरिस्ट की भारी भीड़, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, उसको हैरानी से देख रहे हैं. महज 7 घंटे में इस वीडियो को अब तक 8 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके ज्यादातर लोग कमेंट्स में लड़की को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने लड़की की इस हरकत को वायरल होने और व्यूज हासिल करने के लिए ‘सस्ती हरकत’ करार दिया है. 

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Source link

Creative AwarenessDance Goes ViralDances In Toweldances in towel at India GateGirl Dance In Towelindia gateindia gate dance videoIndia Gate VibesIndiaGate PerformanceInternational Men's DayKolkata ModelKolkata Model dances in towelMens Day 2024Miss KolkataPublic PerformanceSannatisannati mitraSannati Mitra DanceSannati Mitra Dance at india GateSannati Mitra Viral VideoSocialMedia BuzzTowel Dancetowel me ladki ka danceTrending NowViral Dance Video