पाकिस्तान से आया बाइक का ऐसा मॉडल, देखते ही छूटी लोगों की हंसी, बोले- ऐसा सिर्फ पाक में ही हो सकता है

Pakistan Modify Bike: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान तरक्की में बहुत पीछे है और इस बात पर यह मुल्क बार-बार ट्रोल भी होता आया है. अगर आप लेटेस्ट पाक टीवी सीरियल देखेंगे तो आपको पाकिस्तान के हालात नजर आ जाएंगे. सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान और उसकी क्रिकेट टीम के प्लेयर के टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने पर भी खूब फजीहत होती रहती है. वहीं, भारत भी पाकिस्तान को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विकास का ऐसा एक नमूना सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बाइक का ऐसा मॉडिफाई मॉडल देखने को मिल रहा है, जिसकी खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है.

कभी देखा है बाइक का ऐसा मॉडिफाई मॉडल? (Pakistan Modify Bike)

जैन की चौले नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इसके पाकिस्तान के होने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बाइक का मॉडिफाई मॉडल देखने को मिल रहा है. आप देखेंगे कि वीडियो में दिख रही बाइक सीडी 70 है, जिसे मॉडिफाई कर उसकी सीट को लंबा कर दिया है. इस मॉडिफाई बाइक पर अब तीन नहीं बल्कि 5 से ज्यादा लोग आसानी से बैठकर सफर का मजा ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस मॉडिफाई बाइक के नजारे वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लिए मजे (Pakistan Viral Video)

अब पाकिस्तान से आए इस बाइक के लेटेस्ट मॉडिफाई मॉडल पर लोगों की हंसी छूट रही है. लोग पाकिस्तान की टेक्नोलॉजी और उसके विकास का मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है और लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अरे बाबा, ये कौन सा मॉडल है बाइक का?. एक और यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान की हायाबुसा बाइक का मॉडल’. अब लोग पाकिस्तान से आए बाइक के इस मॉडिफाई मॉडल का जमकर मजाक बना रहे हैं.  इस वीडियो पर लोगों के धीरे-धीरे लाइक बढ़ते जा रहे हैं. मॉडिफाई बाइक के मॉडल वाला यह वीडियो ताजा-ताजा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है’.

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Source link

Bike HumorBike Transformationbike viral videoCreative ModificationDesi EngineeringDIY BikeFunny Bike VideoInternet LaughsJugaad Bike VideoModify BikePakistanPakistan bike Viral VideoPakistan funny videoPakistan InnovationPakistan Modify BikePakistan Viral VideoPakistani CreativitySocialMedia BuzzTrending NowUnique Bike DesignViral Bike VideoViral Innovationपाकिस्तान वायरल वीडियो