कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागपुर में रोड शो किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुआ टकराव

Fight Between Congress BJP Workers: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन की पूर्व संध्या पर नागपुर में रोड शो किया. रोड शो के अंत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समर्थकों के बीच टकराव भी देखने को मिला. प्रियंका का रोड शो स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच नागपुर पश्चिम और नागपुर मध्य निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव बैनर से सजे एक खुले वाहन में खड़ी थीं और उनके साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता थे.

पश्चिमी नागपुर से रोड शो शुरू होने के बाद प्रियंका की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां उमड़ पड़ीं. प्रियंका ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन किया. वहीं, वहां मौजूद लोगों में उनकी तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने की होड़ दिखी. कई जगहों पर प्रियंका पर फूल बरसाए गए.

भाजपा के प्रभुत्व वाले नागपुर मध्य निर्वाचन क्षेत्र में भी उन्हें लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली. हालांकि, जब रोड शो बड़कस चौक पर समाप्त होने वाला था, तभी कई भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए और नारे लगाने लगे, जिससे कांग्रेस समर्थकों के साथ उनकी झड़प हो गई. प्रियंका के वहां से चले जाने के बाद नागपुर मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके और भाजपा समर्थकों के बीच फिर से तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. शेलके का मुकाबला भाजपा के प्रवीण प्रभाकरराव दतके से है.

पीटीआई के अनुसार, कोतवाली पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले को तूल पकड़ने नहीं दिया. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और दीक्षा भूमि स्थित है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर जिले की ही एक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि गढ़ में घुसकर ललकारना इसे कहते हैं. साथ में एक प्रियंका गांधी का नागपुर का वीडियो क्लिप भी है. इसमें भाजपा कार्यकर्ता अपने झंडे लिए भी दिख रहे हैं.


Source link

bjp congress fightMaharashtra electionsnagpurPriyanka Gandhipriyanka gandhi nagpur road showनागपुरप्रियंका गांधीप्रियंका गांधी नागपुर रोड शोबीजेपी कांग्रेस लड़ाईमहाराष्ट्र चुनाव