Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:
Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज, 18 नवंबर को घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in देख सकते हैं. पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024 (Punjab Police Result 2024) की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. Punjab Police Result 2024: डायरेक्ट लिंक
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) शामिल हैं. अंतिम चयन से पहले इन परीक्षणों में उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस और योग्यता का आकलन किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पीएमटी और पीएसटी की घोषणाओं और तिथियों के लिए वेबसाइट पर जाते रहें.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 ( How to download Punjab Police Constable Result 2024)
-
पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं.
-
इसके बाद पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
-
ऐसा करने पर स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.