फोटो में नजर आ रही इस लड़की ने दारा सिंह के साथ की थीं 16 फिल्में, 10 रही सुपरहिट, पहचाना कौन?

फोटो में दिख रही इस लड़की ने दारा सिंह के साथ की थी 16 फिल्में


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कुछ दशक पहले एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री हुई थी जिसे मेकर्स सिर्फ इसलिए नकार देते थे कि उसकी नाक बहुत छोटी है. ये लड़की फिर भी हार नहीं मानती और अपना मुकाम बनाने की जद्दोजहद जारी रखती है. फिर एक दिन ऐसा आता है जब यही एक्ट्रेस बॉलीवुड के शिखर पर सवार हो जाती है. ये ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम बॉलीवुड की तमाम बड़ी एक्ट्रेस में शामिल हैं. साठ से सत्तर के दशक में किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए इस एक्ट्रेस का नाम ही काफी होता था. हालांकि ये सफर उनके लिए बहुत आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को साथ मिला दारा सिंह जैसे उस दौर के हिट हीरो का और फिर उनकी तकदीर बदलना शुरू हो गई. 

दारा सिंह संग किया काम

ये एक्ट्रेस हैं मुमताज जिन्होंने बतौर एक साइड और सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनके शुरूआती दौर में कोई हीरो उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था. यहां तक कि मेकर्स भी उनके लुक को फिल्मी दुनिया के अनुकूल नहीं मानते थे. ऐसे समय में दारा सिंह उनके साथ काम करने के लिए राजी हुए. एक इंटरव्यू में खुद मुमताज ने बताया था कि दारा सिंह ने उनकी फोटो देखकर उनके साथ काम करने के लिए हामी भर थी. वो इसलिए क्योंकि दारा सिंह खुद इतने बड़े स्टार थे कि उन्हें हीरोइन से कोई फर्क नहीं पड़ता था.

एक साथ कीं 16 फिल्में

दारा सिंह के साथ मुमताज ने सबसे पहले फौलाद नाम की फिल्म में काम किया. ये उनकी ऐसी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्हें हीरोइन का रोल मिला था. इस फिल्म में दारा सिंह और मुमताज की जोड़ी दर्शकों को खासी पसंद आई. जिसके बाद दारा सिंह ने एक साथ 16 फिल्मों में काम किया. इन 16 मूवीज में दस मूवी ऐसी थीं जो जबरदस्त हिट भी रही थीं. इसके बाद मुमताज की एक्टिंग की तारीफ होने लगी और धीरे धीरे वो पहली पंक्ति की एक्ट्रेस में शामिल हो गईं. 



Source link

BollywoodDara SinghMumtazMumtaz ageMumtaz ArabicMumtaz Dara Singh MoviesMumtaz Dara Singh. मुमताजMumtaz daughterMumtaz husbandMumtaz meaningMumtaz old photoMumtaz PhotosMumtaz Shahjahanदारा सिंहबॉलीवुड