बेशक अनुपम खेर ने खुद के लिए मकान नहीं खरीदा है, लेकिन उन्होंने अपनी मां के अपने घर के सपने को जरूर पूरा किया है. अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के लिए शिमला में एक आठ बेडरूम वाला शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. उनकी मां की इच्छा थी कि वह शिमला में अपना खुद का घर बनाए, क्योंकि वे वहां किराए के घर में ही रहती थीं. अनुपम खेर ने कहा, ‘सात साल पहले मैं अपनी मां से मजाक कर रहा था और कह रहा था कि मैं एक बड़ा स्टार हूं, तो वह मुझसे जो चाहे, मांग सकती है. मुझे लगा वह कहेंगी, ‘नहीं, कुछ नहीं चाहिए’, लेकिन उन्होंने तुरंत कहा, मुझे शिमला में एक घर चाहिए. मुझे हैरानी हुई क्योंकि हम पिताजी के निधन के बाद शिमला में नहीं रहते थे, लेकिन मां हमेशा किराए के घर में ही रहीं, इसलिए वह एक अपना घर चाहती थीं.’