बिहार का टार्जन राजा यादव कौन है? कैसे हुए फेमस और क्या करना चाहते हैं… देखें Video

राजा के सोशल मीडिया पर फॉलोवर 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं.वह अपने वीडियो और रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. यही कारण है कि अब उनकी पहचान बढ़ने लगी है. बाघा विधायक राम सिंह ने राजा यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि खेल मंत्री से राजा यादव की खातिर जाकर मिलेंगे.उन्होंने कहा कि राजा यादव चीते जैसी दौड़ लगाते हैं और स्कॉर्पियो और बुलेट को पीछे छोड़कर आगे निकल जाते हैं. राजा 40 45 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ते हैं. स्थानीय समाजसेवी धीरज कुमार साहनी ने बताया कि राजा यादव पूरे बगहा समेत बिहार का नाम रोशन कर रहा है. हम लोग उसके लिए हर मदद करेंगे.

यहां देखें टार्जन राजा यादव के वीडियो



Source link

Biharbihar tarjanbihar tarjan raja yadavbihari tarjan raja yadavchamparan tarjan raja yadavचंपारण टार्जन राजा यादवबिहारबिहार टार्जनबिहार टार्जन राजा यादवबिहारी टार्जन राजा यादव