लखनऊ:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भीषण आग (Jhansi Medical College Fire) लग गई. इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है. यह आग बच्चों के वार्ड में लगी. आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्चों को निकाला गया है. उधर, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और आला अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.
भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा, “यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है…आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, लगभग 35 नवजात शिशुओं को बचा लिया गया…डॉक्टर घायल नवजात शिशुओं को सर्वोत्तम संभव उपचार दे रहे हैं. सरकार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के संपर्क में है…प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है…”
#WATCH | Jhansi Medical College Fire tragedy | UP: Rajeev Singh Parichha, BJP MLA says, ” This is a very sad and unfortunate incident…10 newborns died in the fire, around 35 newborns were rescued…doctors are giving the best possible treatment to the injured newborns. Govt is… pic.twitter.com/jv5AI9hHxJ
— ANI (@ANI) November 15, 2024
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को झांसी के मेडिकल कॉलेज में बच्चों के अस्पताल में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
सीएम योगी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
झांसी के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने कहा, “बच्चों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है, वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे”
#WATCH | Jhansi Medical College fire tragedy | Bimal Kumar Dubey, Jhansi Commissioner says, “Children are being given the best possible medical treatment, they will recover soon” https://t.co/Ki57EngJTf pic.twitter.com/pRVHuNusnG
— ANI (@ANI) November 15, 2024
12 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले में कमिश्नर और डीआईजी को हादसे की जांच कर बारह घंटे में सीएम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.