Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release: जानें कब और किसी ओटीटी पर देख सकेंगे फिल्म
नई दिल्ली:
राजकुमार राव ने इस साल कई फिल्मों में दर्शकों के दिलों को जीता है. आखिरी बार वह फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे. इस कॉमेडी फिल्म को भी राजकुमार राव के फैंस के पसंद किया था. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी की थी. वहीं ओटीटी दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो किसी ओटीटी पर और कब आएगी इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ देखने को मिली. इनके अलावा फिल्म मल्लिका शेरावत, विजय राज, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, सहर्ष कुमार शुक्ला, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टिकू तल्सानिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. अब मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
बताया जा रहा है कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म नवंबर के आखिरी और दिसंबर की शुरुआती हफ्ते में रिलीज होगी. आमतौर पर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर फिल्में 40 से 50 दिनों के बाद रिलीज होती है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी. देखा जाए तो फिल्म के 40 से 50 दिन नवंबर के आखिरी हफ्ते में ही पूरे होंगे. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो आलिया भट्ट की जिगरा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)