CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल पर बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 


नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam Timetable: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी है. हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी नहीं की है. लेकिन बोर्ड द्वारा जून महीने में किए गए घोषणा के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होना तय है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 40 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है. फिलहाल इन 40 लाख स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के टाइमटेबल का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें बोर्ड द्वारा इस महीने सीबीएसई 2025 डेटशीट की घोषणा करने की उम्मीद है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

सीबीएसई डेटशीट 2025 से छात्रोंको न सिर्फ बोर्ड परीक्षा की तारीख बल्कि किस विषय की परीक्षा किस दिन है के साथ परीक्षा की टाइमिंग के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 गाइडलाइन्स की जानकारी मिलती है. सीबीएसई के विंटर बाउंड स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं जो 5 दिसंबर तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड के देश के भीतर और बाहर के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटर्नल असिस्मेंट 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. बता दें कि पिछले दो वर्षों से सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि जारी करता रहा है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. पिछले दिनों बोर्ड ने एग्जाम सेंटर के रूप में नामित स्कूलों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है. परीक्षा के दौरान उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई द्वारा इन कैमरों के उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक 



Source link

12th Board Exam 2025CBSECBSE 10thCBSE 10th 12th Board ExamCBSE 10th Board Exam from 15th FebruaryCBSE boardCBSE Board 12th Exam from 15th FebruaryCBSE Board Exam 2025cbse board exam 2025 syllabuscbse board exam dates 2025CBSE Board Exam from 15th February 2025CBSE Board Exam Timetablecbse board exam updateCBSE Class 10th 12th Board Exam Timetablecbse class 10th date sheet 2025cbse class 12th date sheet 2025cbse date sheet 2025CBSE Datesheet 2025cbse practical exam dates 2024CBSE Timetable