Pushpa 2 Trailer: पटना में ही क्यों लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर, हैरान कर देगा साउथ सुपरस्टार का बिहार कनेक्शन










Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: पटना में लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर


नई दिल्ली:

Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2021 में रिलीज हुई थी और लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. अब पांच दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. फिल्म की एक झलक दिखा दी गई है, लेकिन पूरी झलक यानी ट्रेलर 17 नवंबर को बिहार के शहर पटना में रिलीज होगा. इसके लिए बड़ी तैयारियां कर ली गई हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का ट्रेलर पटना में ही क्यों रिलीज हो रहा है.

इसकी पहली वजह पुष्पा को बिहार-झारखंड से मिला तोहफा है. जब पुष्पा पार्ट वन रिलीज हुई तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से बिहार-झारखंड से ही लगभग पांच करोड़ की कमाई हुई थी. मेकर्स को उसी समय ही इन दो राज्यों में संभावना दिखने लगी थी. ऐसे में बिहार टेरटरी को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता था.

दूसरी वजह, पुष्पा पार्ट वन का श्रीवल्ली गाना है जो खूब पॉपुलर हुआ था. जब गाना पॉपुलर हुआ तो उसके कई अलग-अलग वर्जन भी बने. लेकिन भोजपुरी में इसके सबसे ज्यादा वर्जन तैयार हुए. श्रीवल्ली के भोजपुरी में कई तरह के वर्जन देखने को मिले. जिसमें होली में आया श्रीवल्ली गाना भी शामिल था. इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म का भोजपुरी भाषियों में खूब डंका बजा.

इसकी तीसरी वजह है अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमुलू. पुष्पा के 2021 में आने से पहले ही अल्लू अर्जुन इस फिल्म के जरिये पूरे देश के साथ ही बिहार में अपनी छाप छोड़ चुके थे. फिर टीवी और यूट्यूब पर उनकी डब फिल्मों को भी मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. इसमें बिहार का भी ब़ड़ा योगदान रहता है. अल्लू अर्जुन के फैन क्लब भी लंबे समय से उनके बिहार आगमन की डिमांड कर रहे थे. ऐसे में बढ़ते बाजार और फैन्स की डिमांड से कैसे मुंह मोड़ा जा सकता था.


Source link

allu arjunbhojpuriBiharBollywoodPushpa 2Pushpa 2 budgetPushpa 2 full moviePushpa 2 trailerPushpa 2 trailer downloadPushpa 2 trailer hindiPushpa 2 trailer in PatnaPushpa 2 trailer release datePushpa 2 trailer release date TeluguPushpa 2 trailer TeluguPushpa 2 trailer updateअल्लू अर्जुनपुष्पा 2पुष्पा 2 ट्रेलरबॉलीवुड