एलिस स्टेफनिक को बनाया संयुक्त राष्ट्र का राजदूत
सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है. स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनावम में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपने मंत्रिमंडल में सेवा देने के लिए अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक को नामित करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एलिस एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिका फर्स्ट फाइटर है.
टॉम होमन को भी किया शामिल
ट्रंप की टीम में अगला नाम टॉम होमन का है. ट्रंप ने टॉम होमन को अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए गए हैं. इसके साथ ही टॉम होमन की सरकार में वापसी हुई है. आपको बता दें कि होमन ने ट्रंप के कार्यकाल के दौरान माइग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के पूर्व कार्यवाह निदेशक के रूप में कार्य किया था. वो शुरू से ही ट्रंप की जीरो टॉलरेंस की नीति के समर्थक रहे हैं.
निक्की हेली और माइक पोम्पेओ को नहीं मिली जगह
ट्रंप की नई टीम में निक्की हेली और पोम्पेओ की जगह नहीं मिली है. निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए ट्रंप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थीं. यह रेस हारने के बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. निक्की हेली ने दक्षिण कैरोलिना के गर्वरन के रूप में भी काम किया है. लेकिन इस बार डोनाल्ट ट्रंप ने उन्हें अपनी सरकार में शामिल नहीं किया है. वहीं, बात अगर माइक पोम्पेओ ने ट्रंप प्रशासन में सीआईए के निदेशक के रूप में भी काम किया है. हालांकि, इस बार ट्रंप उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देते नहीं दिख रहे हैं.