नई दिल्ली:
खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.21% पर पहुंच गई है. बीते 14 महीनों में ये रिटेल मंहगाई दर का सबसे ऊंचा दर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में महंगाई 6.83% रही थी. सितंबर में भी रिटेल महंगाई 5.49% पर पहुंच गई थी.
नेशनल स्टैटिसटिक्स ऑफिस यानी NSO के आंकड़ों से पता चला है कि फूड बास्केट में महंगाई का योगदान करीब 50% खाने-पीने की चीजों का है. अक्टूबर में इसकी दर बढ़कर 10.87% हो गई. सितंबर में यह 9.24% थी. वहीं, ग्रामीण महंगाई 5.87% से बढ़कर 6.68% हो गई है. शहरी महंगाई में भी इजाफा हुआ है. शहरों में रिटेल महंगाई 5.05% से बढ़कर 5.62% हो गई है.
Inflation Calculator: क्या आप जानते हैं 1 लाख रुपये की वैल्यू 20, 30 और 40 साल के बाद कितनी होगी?
सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा होने से रिटेल महंगाई में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर में सब्जियों की रिटेल महंगाई 42.18% रही है, जबकि सितंबर में ये 35.99% रही थी. हालांकि अक्टूबर में दालों, अंडे, चीनी और कन्फेक्शनरी और मसालों की महंगाई में गिरावट देखने को मिली है.
खुशखबरी – नहीं बढ़ेगी होम लोन की EMI : RBI ने लगातार 10वीं बार नहीं किया रेपो रेट में बदलाव
किन-किन चीजों के बढ़े दाम?
– दालों की महंगाई सितंबर में 9.81% थी, अक्टूबर में घटकर 7.43% रही.
-अनाजों की महंगाई सितंबर में 6.84% से बढ़कर अक्टूबर में 6.94% रही.
-अंडे की महंगाई 6.31% से घटकर अक्टूबर में 4.87% रही.
-मीट और फिश की महंगाई अक्टूबर में 3.17% रही, जबकि सितंबर में यह 2.66% थी.
-दूध और दूध के प्रोडक्ट्स की महंगाई 2.97% रही, ये सितंबर में 3.03% थी.
उत्तराखंड सरकार का कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया
औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ा
विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) सितंबर में 3.1% बढ़ा है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2023 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.4 % रही थी. हालांकि, इस साल अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 0.1% की गिरावट आई थी.
किस सेक्टर में कितनी आई तेजी
NSO की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2024 के लिए खनन में 0.2%, विनिर्माण में 3.9% और बिजली क्षेत्र में 0.5% की बढ़ोतरी हुई है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4 % रही है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 6.2 % की वृद्धि हुई थी.
DA में हुई 3% बढ़ोतरी – 3 साल में 36% महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है नरेंद्र मोदी सरकार