– माइक 2019 से फ्लोरिडा के सांसद रहे हैं.
– 2020 के इलेक्शन को लेकर वह ट्रंप के समर्थक रहे हैं.
– उन्होंने 4 साल तक एक्टिव आर्मी ड्यूटी की है. अफ्गानिस्तान, मिडल ईस्ट में वह पोस्टिड रहे हैं.
– रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर नॉर्थ कोरिया या फिर मिडल ईस्ट तक उनके सामने कई चैलेंज रहेंगे.
– चीन के खिलाफ भी उनका सख्त रवैया है.