कभी पापा ने कहा था मैं तुम्हारी पढ़ाई का लोन नहीं चुका सकता, आज वही लड़की बनी OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस


नई दिल्ली:

India’s Highest Paid OTT Actress: आजकल बड़े से बड़े स्टार भी ओटीटी पर अपनी फिल्में ला रहे हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इन दिनों ओटीटी पर हाथ आजमा रही हैं. क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एक्ट्रेस कौन है. अगर आप किसी बॉलीवुड हीरोइन के बारे में सोच रहे हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि वो साउथ एक्ट्रेस और पैन-इंडिया स्टार हैं. कभी अपनी पढ़ाई तक का खर्च सही तरह नहीं उठा पाती थीं, आज करोड़ों की मालकिन हैं. एक शो के लिए अच्छा-खासा चार्ज करती हैं. अगर अब तक समझ नहीं पाए तो चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारें में.

हम बात कर रहे हैं समांथा रुथ प्रभु की. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक सामंथा ‘मर्सल’, ‘महानती’, ‘यूटर्न’, ‘शाकुंतलम’, ‘यशोदा’, ‘खुशी’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हाल ही में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आईं हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु ने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैंम. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें तो ओटीटी पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 2’ भी कर चुकी हैं.

समांथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी रही है. एक बार एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक्टिंग का करियर उन्हें पैसों की कमी को पूरा करने के लिए चुनना पड़ा था. ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास पढा़ई करने के पैसे ही नहीं थे, क्योंकि पिता ने उनके कर्ज को चुकाने से इनकार कर दिया था. लेकिन यह उनके लिए अच्छा भी हुआ. इसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई थी और वह फिल्मों में आ गईं.



Source link

India's highest paid OTT actressIndia's highest paid OTT starIndias highest paid OTT actorOTTOTT NewsSamantha childrenSamantha Ruth Prabhusamantha ruth prabhu ageSamantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya marriageSamantha Ruth Prabhu date of BirthSamantha Ruth Prabhu diseasesamantha ruth prabhu net worthSamantha Ruth Prabhu relationshipsSamantha Ruth Prabhu upcoming movies