Police Dance Video Viral: सोशल मीडिया के जमाने में लोग अब खुलकर कैमरे के सामने इन्जॉय कर रहे हैं. चाहे वो टीचर हो, पुलिस हो या फिर डॉक्टर, अब हर कोई रील की दुनिया में एंटर कर चुका है. इंस्टाग्राम ने लोगों के अंदर छिपे टैलेंट और एन्जॉयमेंट को बाहर निकालकर रख दिया है. अब पुलिस वालों का देसी डांस का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो में दरोगा जी जमकर हवलदारों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक लेडी सिपाही भी टू स्टार पुलिस वाले के साथ जमकर ठुमके लगा रही है. पुलिस वालों के डांस का यह वीडियो थाने से वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है.
पुलिस वालों का देसी डांस (Police Dance Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक दरोगा जी अपने दो सिपाहियों के साथ मटक-मटककर डांस कर रहे हैं. हिंदी गाने पर इन पुलिस वालों के डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया है. अब तक यह क्लियर नहीं है कि यह असली पुलिस वाले हैं या फिर किसी सेट पर मस्ती कर रहे हैं. अब इस वीडियो पर लोगों ने अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया है. पुलिस वालों के इस डांस वीडियो पर तकरीबन अभी तक 50 हजार लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स पोस्ट भी कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोग बोले- मौज मस्ती नहीं रुकनी चाहिए (Police Dance Video)
पुलिस वालों की मंडली के इस देसी डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह सर, ड्यूटी अपनी जगह और मौज मस्ती अपनी जगह’. एक और यूजर लिखता है, ‘मुझे भी भर्ती कर लो मैं बहुत अच्छा डांस करता हूं’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लवली, जिंदगी को ऐसे ही जीना चाहिए’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘हर काम के साथ ऐसा ही होना चाहिए सर’. कइयों ने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी की कमेंट बॉक्स में बौछार लगा दी है और कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इसे गलत मानते हुए इन पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहे हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल