दिल्ली : रोहिणी के सर्राफा व्यापारी से एक्सटॉर्शन की मांग, थर्र-थर्र कांपने लगा व्यापारी


नई दिल्ली:

देश की रााजधानी दिल्ली में एक्सटॉर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सर्राफ़ा व्यापारी को रंगदारी की कॉल आई है. बदमाशो ने खुद को काला जठेड़ी गैंग से बताया औऱ एक्सटॉर्शन मनी की मांग की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे व्यापारी कांपते हुए बदमाशों से बात कर रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे जठेड़ी गैंग के लोगों ने रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जबकि पीड़ित कारोबारी और उनकी पत्नी खुद के पास पैसा न होने और कर्ज में डूबे होने की बात कहकर गिड़गिड़ाते सुने जा सकते हैं. पीड़ित ज्यूलर और  सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने कॉलर से कहा कि वे इस समय 1 करोड़ 20 लाख रुपये के कर्ज में डूबे हैं.

वीडियो के अनुसार, जठेड़ी गैंग का सदस्य व्यापारी से पैसे की डिमांड कर रहा था. मगर व्यापारी अपनी माली स्थिति के बारे में बात कर रहा था. वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे जठेड़ी गैंग का सदस्य व्यापारी से पैसे की डिमांड कर रहा है. 


Source link

Delhi Crime NewsDelhi newsextortionJathedi GangRohini News