बच्चों को रेल में छोड़ मां-बाप सामान लेने नीचे उतरे, पलटकर देखा तो चल पड़ी ट्रेन, अब रेल गार्ड की समझदारी पर लोग ठोक रहे सलाम

Viral Rail Video: भारतीय रेल का इन दिनों बेहद बुरा हाल है. लोग त्योहार पर अपने घर जाने के लिए तरसते नजर आए. वहीं जिसे रेल में जहां सीट मिली, वो वहीं बैठ गया. वहीं भारतीय रेल के अंदर से एक नजारा ऐसा भी आया, जहां एक यात्री ने दो बर्थ के बीच रस्सी लगाकर खाट बना डाली और अपना सफर पूरा किया. अब लोगों को वापस अपने काम-धंधे पर लौटने के लिए फिर रेल में सीट के लिए सफर करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय रेल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन से आया है, जो कि बेहद मार्मिक है.

चलती ट्रेन में छूट गया बच्चा (Rail Viral Video)

इटारसी जंक्शन से आए इस वीडियो में एक दंपति चलती रेल के आगे बेसहारा खड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह दंपति कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरे थे और जब पलट कर देखा तो रेल चल पड़ी थी. वहीं इस पति-पत्नी के पैरों से जमीन खिसकने लगी, क्योंकि इनके बच्चे चलती ट्रेन में छूट गये थे, लेकिन रेल के आखिरी डिब्बे में मौजूद हरी झंडी दिखाने वाले रेल गार्ड को जब किसी शख्स ने चिल्लाकर कहा कि इनके बच्चे ट्रेन में रह गए हैं, तो रेल गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए चैन खींची और रेल रुकवा दी. इसके बाद दंपति रेल में चढ़ने के लिए दौड़ा. अब रेल गार्ड की इस होशियारी पर लोग सलाम ठोक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Salute to this Rail guard!!
byu/AfterSomeTime inindianrailways

लोगों ने ठोका रेलगार्ड को सलाम

अब इस वीडियो में रेलगार्ड की होशियारी पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. कई यूजर्स हैं, जिन्होंने अपने कमेंट बॉक्स में रेलगार्ड को सलाम ठोका है. एक ने लिखा है, ‘रेलगार्ड जी गुडजॉब’. एक और यूजर ने लिखा, ‘पेरेंट्स को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा’. एक और यूजर ने लिखा, ‘आशा करता हूं कि इससे पेरेंट्स को सबक मिला गया होगा’. वहीं कई यूजर्स का यह भी कहना है कि यह पेरेंट्स अपने बच्चे को छोड़कर जाने की फिराक में लग रहा था. इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेन धीमी थी, पेरेंट्स चाहते तो चढ़ सकते थे’.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Source link

Children SavedEmergency RescueHeartwarming RescueHeroic GuardMiracle MomentParenting AlertPublic HeroRail Guard HeroRail Guard viral videoSafety AwarenessSafety FirstSalute to this Rail guardTrain RescueTrain SafetyTrain Safety MattersTrain Viral VideoViral Rail VideoViral Rescueviral videoरेल वायरल वीडियो