स्विंग स्टेट्स पर डोनाल्ड ट्रंप का चला जादू, सभी 7 राज्यों में दर्ज की जीत


वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में जीत हासिल कर ली है. जिसके साथ ही रिपब्लिकन ने सभी सात स्विंग राज्य अपने नाम कर लिए हैं. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ट्रंप को अब तक 312 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जो व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए आवश्यक 270 से कहीं ज़्यादा है. साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को 304 इलेक्टोरल वोट मिले थे. 

दूसरी ओर, जुलाई में 81 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह डेमोक्रेट उम्मीदवार बनीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खाते में 226 वोट्स आए हैं. अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप को 50 राज्यों में से आधे से अधिक में विजेता घोषित किया है, जिनमें जॉर्जिया, पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे महत्वपूर्ण राज्य भी शामिल हैं, जहां पिछले चुनाव में सभी ने डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट दिया था.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया और इसी के साथ वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं.

स्विंग स्टेट्स पर थी सबकी नजर

रेड स्टेट्स, ब्लू स्टेट्स और स्विंग स्टेट्स का अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में अहम रोल रहता है. दरअसल रेड स्टेट्स पर रिपब्लिकन 1980 से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं. जबकि ब्लू स्टेट्स का झुकाव डेमोक्रेट्स की तरफ ज्यादा रहा है. लेकिन स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच लड़ाई अक्सर बेहद करीबी होती है. साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, जो बाइडेन ने एरिज़ोना में केवल 10,000 वोटों से जीत हासिल की थी.

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिहाज से स्विंग स्टेट को पहले से ही महत्वपूर्ण माना जा रहा था. औद्योगिक मध्यपश्चिम में पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन; पश्चिम में नेवादा और एरिजोना; और दक्षिण में जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना की जनता किसके पक्ष में मतदान करती है, इसपर सबकी नजर टिकी हुई थी. इस बार इन राज्य में रिपब्लिकन ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ें- ट्रूडो सरकार की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? खालिस्तान के मुद्दे पर अब कनाडाई सांसद ने सुना डाला

Video : Israel Hezbollah War Breaking News: इजरायल का Lebanon के Beirut पर बड़ा हमला, 40 लोगों की मौत



Source link

2024 US Election2024 US Election ResultsDonald Trump winsDonald Trump wins swing statesDonald Trump won Arizonaअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव