Game Changer Teaser: 3 साल का इंतजार खत्म, राम चरण- कियारा की 200 करोड़ के बजट वाली गेम चेंजर का आया धांसू टीजर

Game Changer Teaser: राम चरण-कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का आया टीजर


नई दिल्ली:

तीन साल के इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण की मचअवेटेड फिल्म गेम चेंजर का टीजर आज यानी शनिवार को लखनऊ के एक स्पेशल इवेंट में रिलीज हो गया है. फिल्म को डायरेक्टर एस शंकर और दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है. यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें सुपरस्टार राम चरण गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. एक मिनट 31 सेकंड के टीजर में हम एक लड़के की जर्नी को देखते हैं, जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करता है. वहीं अगले ही पल सरकारी नौकरी करते हुए वह एक्शन करता हुआ भी नजर आता है. 

टीजर में कियारा आडवाणी की भी झलक देखने को मिली है. हालांकि उनके कैरेक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले राम चरण और कियारा को लखनऊ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसकी तस्वीरें वायरल होती हुई नजर आई थीं. वहीं उन्हें शहर में नंगे पैर इवेंट अटेंड करते हुए देखा गया था. जबकि टीजर से पहले मेकर्स ने फिल्म के गानों को भी शेयर किया है. 

बता दें कि 2021 में राम चरण और एस शंकर के कोलॉब की खबरें आई थीं, जिसके बाद मार्च 2023 में मेकर्स ने ऑफिशियली गेम चेंजर की अनाउंसमेंट की थी. कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ का है. वहीं 10 जनवरी 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो कि एक आईएएस ऑफिसर की कहानी है, जो निष्पक्ष चुनावों की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं से लड़ने का प्रयास करता नजर आएगा. 


Source link

Bollywood Newsgame changerGame Changer castGame Changer Release DateGame Changer TeaserKiara AdvaniRam CharanRam Charan Game Changerram charan upcoming moviestelugu filmtollywood